poems

Sunday, 23 October 2011

जन लोकपाल जागरण यात्रा का उद्देश्य

आज हर सरकारी काम के लिए रिश्वत देनी पड़ती है !
शिक्षा तथा इलाज के लिए रिश्वत !
जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए रिश्वत !
जमीन की रजिस्ट्री के लिए रिश्वत !
पटवारी से कोई भी काम करवाने के लिए रिश्वत !
बिजली पानी के कनेक्शन के लिए रिश्वत !
पुलिस को कार्रवाई के लिए रिश्वत !
न्याय पाने के लिए रिश्वत !
नौकरी पाने के लिए रिश्वत !
लोन लेने के लिए रिश्वत !
तहसील में तो हर काम के लिए पैसा लगता है !
यहाँ तक कि मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने केलिए भी पैसा देना पड़ता है !
यही नहीं जन प्रतिनिधि भी अपनी जेबें भरने में लगे हैं ! हमारे विकास के लिए आया पैसा हमारे द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि ही खा जाते हैं । पंच, सरपंच, पार्षद, प्रधान, विधायक, सांसद से ले कर मंत्री और कर्मचारी से ले कर अधिकारी तक सभी जनता का पैसा खाने में लगें हैं ।
क्यों नहीं होती कार्रवाई ? सब जानते हैं कि हम लोगों से रिश्वत में लिया गया पैसा कर्मचारी से शुरू हो कर मंत्री और राजनीतिक पार्टियों तक जाता है । अगर कोई पीड़ित शिकायत करता है तो सुनवाई नहीं होती बल्कि शिकायत कर्ता को ही परेशान किया जाता है।
क्या है समाधान? भ्रष्टाचार की इस समस्या का समाधान है लोकपाल।
लोकपाल आखिर है क्या? लोकपाल एक संस्था है जो कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाएगा ।
क्या करेगा लोकपाल? लोकपाल सरकारी पदों पर बैठे भ्रष्टाचारियों और रिश्वतखोर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा ।
तो फिर लोकायुक्त क्या है? जैसे केंद्र के कर्मचारियों के खिलाफ लोकपाल कार्रवाई करेगा उसी तरह की संस्था राज्यों में लोकायुक्त होगा जो राज्य के भ्रष्ट कर्मचारियों पर कार्रवाई करेगा ।
जब लोकपाल होगा तो लोकायुक्त किस लिए? आम आदमी को किस से समस्या है? आप से रिश्वत कहाँ मांगी जाती है? तहसील में, पुलिस थाने में, लोन पास करवाने में, लाईसेंस और परमिट बनवाने में, बिजली कनेक्शन लेने में, फर्द बनवाने में, डोमिसाइल बनवाने में, ये सभी काम राज्य सरकार के कर्मचारी करते हैं । इस लिए जैसे केंद्र में लोकपाल जरूरी है उसी तरह राज्यों में लोकायुक्त जरूरी है क्यों कि आम आदमी तो राज्यों के कर्मचारियों के भ्रष्टाचार से ही ज्यादा परेशान है इस लिए लोकायुक्त होना तो और ज्यादा जरूरी है।
हरियाणा में जब लोकायुक्त है तो फिर जनलोकायुक्त की मांग किस लिए? हाँ हरियाणा में लोकायुक्त है, परन्तु यह लोकायुक्त प्रदेश की जनता के साथ धोखा है । इस लोकायुक्त के पास न तो जरूरी अधिकार हैं और न ही स्टाफ । आप ही सोचिये हरियाणा में लोकायुक्त नियुक्त हुए लगभग सात साल हो गए परन्तु क्या भ्रष्टाचार में कोई कमी आई ? क्या आप को कोई परिवर्तन नज़र आ रहा है? ऐसा सिर्फ और सिर्फ इस लिए है कि लोकायुक्त के पास ऐसे अधिकार ही नहीं हैं कि वो भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई कर सके । इसलिए ये जरूरी है कि हरियाणा के लोकायुक्त में अन्ना हजारे जी द्वारा प्रस्तावित जन लोकायुक्त के प्रावधान शामिल किये जाएँ ताकि आम जन की शिकायतों को सुना जाये, निष्पक्ष न्याय मिले और कोई भी भ्रष्टाचारी बिना सजा के न बचे और आप का हर काम बिना रिश्वत के हो । भ्रष्टाचार से आजादी की मुहिम को अन्ना जी ने देश के जन-जन तक तो पहुँचा दिया है अब उसे हम सभी को मिल कर आगे बढ़ाना है । भ्रष्टाचार के खिलाफ यह अभियान किसी विशेष व्यक्ति या संस्था का नहीं है । बल्कि यह लडाई हम सब की है । हमें एकजुट हो कर खड़ा होना पड़ेगा ताकि हम आने वाली पीढ़ियों को भ्रष्टाचार मुक्त भारत दे सकें । ये आखिरी मौका है और इस बार चूकना नहीं है । आईए सभी इस आन्दोलन में अपना सहयोग दें।

Jan Lokpal Jagran yatra: postponed

Janlokpal Jagran yatra has been postponed due to death of two active members in a fatal accident. now it will start on 1st Nov on Haryana Day.

Tuesday, 27 September 2011

जन लोकपाल जागरण यात्रा

हरियाणा में हालाँकि सरकार द्वारा लोकायुक्त नियुक्त किया गया है जिस का दम मुख्य मंत्री लगभग हर सभा में भरते हैं. परन्तु वास्तविकता यह है कि अधिकारों के अभाव में यह कागज़ी शेर बन कर रह गया है. आलम यह है कि इस पद के लिए हरियाणा की जनता का करोड़ों रूपया खर्च हो चुका है परन्तु ऐसा कोई उल्लेखनीय फैसला नहीं आया जिस से यह लगे कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में लोकायुक सहायक हुआ है. लोकायुक्त को शक्ति शाली बनाने का सबसे उपयुक्त का तरीका  है कि इसे अन्ना हजारे जी द्वारा प्रस्तावित जन लोकायुक्त में बदल दिया जाये. अतः हरियाणा के विभिन्न सामजिक कार्यकर्ताओं एवं संगठनों ने यह निर्णय लिया है कि हरियाणा सरकार से मांग की जाये कि वह लोकायुक्त को वास्तविक शक्तियां दे कर उसे जन लोकायुक्त बनाये. इस मांग को जन-जन के माध्यम से सरकार तक पहुँचाने के लिए एक 'जन लोकपाल जागरण यात्रा' का आयोजन किया जा रहा है. यह यात्रा सामाजिक कार्यकर्त्ता अजीत तोमर के नेतृत्व में हरियाणा के दक्षिणी छोर पर हरियाणा-राजस्थान सीमा पर स्थित राय मलिकपुर गाँव से प्रारंभ हो कर महेंद्र गढ़, भिवानी, हिसार, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, अम्बाला तथा पंचकुला जिलों से होते हुए चंडीगढ़ में हरियाणा राजभवन पर जा कर समाप्त होगी जहाँ पर हरियाणा के राज्यपाल को ज्ञापन दे कर यह मांग की जाएगी कि विधानसभा के आगामी शीत कालीन सत्र में लोकायुक्त को वास्तविक अधिकार प्रदान करते हुए जन लोकायुक्त में बदला जाये.

इस यात्रा का समय बहुत सोच समझ कर रखा गया है. यह यात्रा आजादी की लडाई को जन-जन तक पहुँचाने वाले महात्मा गाँधी व भारतीय इतिहास के सब से ईमानदार राजनेता लालबहादुर शास्त्री के जन्म दिवस 2 अक्टूबर को प्रारंभ हो कर जन नायक जय प्रकाश नारायण के जन्म दिवस 11 अक्टूबर पर संपन्न होगी.

इस यात्रा के दौरान मार्ग में पड़ने वाले सभी गावों एवं नगरों में नुक्कड़ सभाएं, नुक्कड़ नाटक, भाषणों एवं प्रचार सामग्री के माध्यम से आम जनता को लोकपाल एवं जनलोकपाल तथा लोकायुक्त एवं जनलोकायुक्त के बीच का अंतर समझाया जायेगा आमजन को जागरूक किया जायेगा कि वे अपने-अपने विधायक पर जनलोकायुक्त नियुक्त करवाने के लिए दवाब बनायें. इस के अलावा जनसाधारण को सूचना का अधिकार एवं अन्य नागरिक अधिकारों के विषय में भी जागरूक किया जायेगा. इस यात्रा में प्रदेश के अनेक सामाजिक कार्यकर्त्ता तथा संगठन हिस्सा लेंगे.

Thursday, 25 August 2011

अन्ना जी के नाम खुला पत्र

आदरणीय अन्ना जी,

प्रणाम!

मैं यह पत्र आप को महेंद्र गढ़ जिले के तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं, संगठनों व आम जनता की और से लिख रहा हूँ. 16 अगस्त 2011 को आप के नेतृत्व में शुरू हुआ आजादी का यह दूसरा आन्दोलन अब जन-जन के मानस तक पहुँच चुका है. परन्तु पिछले 64 वर्षों में संसद व विधानसभाओं में पहुंचे राजनैतिक लोगों ने जो भ्रष्टाचारी, शोषक व अन्याय पूर्ण व्यस्था कायम की है उसे ये लोग इतनी आसानी से टूटने नहीं देंगे. जैसा की कल सर्वदलीय बैठक में काजू कुतरते हुए सरकार व अन्य दलों के नुमायिन्दों ने साबित कर दिया. इस व्यस्था को तोड़ने के लिए तो लम्बे संघर्ष की जरूरत है जिस के लिए आप का नेतृत्व अति महत्वपूर्ण है. आप के 10 दिन के इस अनशन ने पूरे देश को झकझोर दिया है व आम जनता को संगठित कर दिया है. जनता आज व्यस्था परिवर्तन के लिए बेचैन है. इस बेचैन जनता को पथ भ्रमित होने से रोकने व आन्दोलन को सही राह पर बनाये रखने के लिए आप के नेतृत्व की अति आवश्यकता है. पूरा देश आप के स्वास्थ्य को ले कर चिंतित है. अतः हम सभी आप से अनुरोध करते हिं कि इन परिश्थियों में आप अपना अनशन समाप्त करें व इस भ्रष्ट व्यस्था परिवर्तन हेतु आगे के संघर्ष के लिए देश का मार्ग दर्शन करें.

सफलता का एक कोई पथ नहीं, विफलता कि गोद में भी जीत है!

हार कर भी जो नहीं हारा कभी, सफलता उस के हृदय का गीत है!!



सादर शुभ कामनाओं सहित!

समस्त सामाजिक कार्यकर्ता एवं महेंद्रगढ़(हरियाणा)की जनता

Friday, 6 May 2011

रंग बिरंगा मेरा देश

         हिंदुस्तान ! कितना रंगीन! कितना अनोखा! कितना मजेदार!अगर ज्यादा रंग देखने हैं तो आ जाईये गुजरात में हर पब्लिक बिल्डिंग की सीढियां, उन के कोने, सड़क के किनारे, रंगे हुए हैं रंगों में और पेंटर आप को घूमते फिरते मिल जायेंगे! न जाने कब कौन भला सा सज्जन सामने से मुंह फुलाए आ रहा हो और आप के पैरों के पास पुच्च से पिचकारी मार दे! ताज़ा-ताज़ा घटना है अपने law journal के promotion के दौरान मैंने एक वकील सज्जन से कहा कि हमारा journal गुजराती अनुवाद के साथ है! बस फिर क्या था उन्होंने ने गुटखे से भरा जो अपना मुह खोला तो पीक बहार निकलने से रोकने के प्रयास में उन के मुँह का सारा भूगोल नज़र आ गया! गुटखे की मार से उन के दांत ऐसे हो गए थे जैसे किसी ने कीलें गाढ़ दी हों ! काली-लाल-कत्थई उन कीलों के बीच में पान मसाले के छोटे-छोटे टुकड़े तैर रहे थे! बोलना उन के लिए ऊंट को रेल गाड़ी में चढ़ाने के बराबर था पर गुजराती अनुवाद की बात कह के जो मैंने आफत मोल ले ली थी उसे तो मुझे झेलना ही था न! उन्हों ने पूरी दुनिया की नफ़रत अपने चेहरे पर ला कर अपने चेहरे को थोडा और बिगाड़ा! बोले, "मेवे पाफ तीन कवोड़ की लायीबवेवी है! बात कवते हो"  (मेरे पास तीन करोड़ की लाइब्रेरी है! बात करते हो!) इस से पहले कि मैं इस झटके से उबर कर उन्हें कुछ कह पता वो बगल में विराजमान एक महिला वकील की और मुड़े और गुजराती में बोले," मैडम मुझे कह रहा है कि with गुजराती translation!" मोहतरमा ने मेरी और देख कर "हुं" की आवाज़ निकाल कर ऐसे गर्दन एक ओर झटकायी जैसे मैं दुनिया का सब से मूर्ख इन्सान हूँ! बात यहीं ख़तम नहीं हुयी अब ये जनाब तीसरे की तरफ मुड़े और यही बात दोहराई! मैं समझ गया कि ये पेंटर बाबू कोई आम आदमी नहीं हैं और मेरा पाला किसी अंग्रेज के टुकड़े से पड़ा हैं जो कि शायद 1947 में उन की रुखसत के वक्त यहाँ गिर गया! किसी तरह मैंने अपनी जान छुड़ाई और वहां से बच कर निकला! पर उन से तो मैं बच गया, नहीं बच पाया तो दीवार पर बिखरे उस कत्थई रंग से जो कि उन के जैसे महानुभावों ने पान मसाला खा कर बिखेरा था!
          WHO का कहना है कि भारत में तीन चौथाई लोग खुले में शौच करते हैं! हो सकता है कि WHO का कोई प्रतिनिधि सुबह के समय रेलवे लाइन के साथ-साथ उल्लू की आकृति में कतार में बैठे लोगों को देख कर चला गया हो! पर उसे उस आनंद का कोई ज्ञान नहीं जो कि वहां बैठ कर वहां पड़े पत्थरों से खेलने में आता है! न ही उसे इस बात का अंदाजा होगा कि किसी public place में दीवार के किनारे खड़े हो कर सूसू करने में कितना मजा है और मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि खेतों में बैठ कर घास कि मीठी चुभन सहते हुए करने का तो उसे भान तक न होगा! चले आए हम पर उँगली उठाने! अरे हमारे यहाँ अगर कोई टॉयलेट बनता भी है तो वो तब तक साफ़ नहीं होता जब तक कि उस की उम्र पूरी होने पर उसे बुलडोज़र न साफ़ कर दे!
           sanitation के मामले में तो हम उस्ताद हैं! पिछले दिनों एक नयी-नयी ऊँची ईमारत की लिफ्ट में ऊपर जाते समय मेरी नज़र चारों कोनों में लगी देवी देवताओं की तस्वीरों पर पड़ी और मैं वहां रहने वाले लोगों की धर्म परायणता के सामने नतमस्तक हो गया! उसी बिल्डिंग में कोई 15  दिन बाद फिर जाना हुआ तो कमाल! एक भी तस्वीर नहीं! और उन की जगह लगी थी पान मसाले की पिचकारियाँ!! ओह्हो तो भगवन पान मसाले से रक्षा के लिए बिठाये गए थे!!!

सचमुच इस देश को भगवान् चला रहा है!!

Wednesday, 6 April 2011

THE TAHRIR SQUARE OF INDIA

               I am watching news which is prominently dominated by Anna Hazare’s fast against corruption. And the same time a caption in top stories reads thus ‘two DGCA clerks arrested for taking bribe to approve licence’.
            I read a news on 4th April about making a miss call at 022-61550789 to pledge support in the anticorruption crusade of Anna Hazare. I did it immediately. Not only I but lacs of people have done this. I hope you to give a miss call after reading this blog, if not yet done. The crusade is slowly pacing up. Whole world have seen the power of people, in many African and Gulf countries, recently. One who turns nelson’s eye on public outrage has always proved a fool. With the hope that the congress government doesn’t do this, I support the cause against corruption and appeal to all the readers of this blog to stand up against corruption where ever they are.
          Let us make Jantar Mantar Tahrir Square of India!!!!!!!!!!



Wednesday, 30 March 2011

कल रहूँ न रहूँ सोच लो ना

कल रहूँ न रहूँ सोच लो ना...
          बड़ा ही खूब-सूरत ये गीत बाघ बचाओ अभियान के लिए लॉन्च किया गया है! आज़ादी के समय भारत की जनसँख्या करीब 35 करोड़ थी और आज से एक सदी पहले बाघ एक लाख थे! आज देश में इन्सान हो गए एक अरब पंद्रह करोड़ के आस पास और बाघ रह गए 1706, और हैरानी की बात ये है कि पांच साल पहले बाघों की संख्या घट कर 1411 रह गयी थी! राहत की बात है की इस में कुछ इजाफा हुआ है फिर भी स्थिति चिंताजनक तो है ही!  कुछ लोग बाघों को बचाने में लगे हैं और कुछ बेचने में ! बचाने वालों के प्रयास को बल प्रदान करने के लिए है ये बड़ा अच्छा गीत पर अफ़सोस की बात है कि ये गाना भी बहुत कम लोगों ने सुना है उसी तरह जिस तरह बहुत कम को इस   बात से मतलब है की भारत में बहुत थोड़े से बाघ बचे हैं! और बेचने वालों की तो क्या कहिये! एक बार अरुणाचल प्रदेश में मेरा एक व्यक्ति से मिलना हुआ! मुझे उस से कुछ काम था! मैंने उस के पास किसी अजनबी को देखा! मुझे कुछ शक सा हुआ! उस के जाने के बाद मैंने बात-बात में उस से पूछा तो पता लगा कि श्री मान जी को भालू की खाल चाहिए! यानि वही बेजुबान जानवरों का क़त्ल और उन के शरीर के अंगों का व्यापार!  इस व्यक्ति को इस बात से कोई परहेज नहीं था बल्कि उस ने शरीर पर भालू के हमले से हुए निशानों को दिखाना शुरू किया! जैसे भालू ने उस के गाँव में आ कर उस के घर में घुस कर उसे मारा हो! मैंने उसे काफी समझाया कि किस तरह हर जीव का प्राकृतिक संतुलन के लिए महत्व है! पता नहीं उसे कितना समझ आया और उस ने कितने जानवरों की जान ली या फिर उन्हें छोड़ा मैं उस से दोबारा कभी नहीं मिला!
            वाकई इन्सान धीरे धीरे सब को खा गया! कभी कभी तो मुझे लगता है की पुनर्जन्म के बारे में कही जाने वाली बातें सच होती हैं! अब आप ही देखिये जंगली जानवरों के बारे में! पहले कितने जंगली जानवर थे और मनुष्य काफी कम थे! और अब इंसान ही इंसान और जानवर नदारद! लगता है कि सारे जानवर इंसानों के रूप में पैदा हो गए! तभी तो इंसानों में ही शेर, भेडिये, कुत्ते, बिल्लियाँ, सांप (आस्तीन के), बिच्छू आदि नज़र आते हैं इंसान तो कोई-कोई ही मिलता है!

Saturday, 26 March 2011

JAI BHAGWAAN JAAT BALWAAN

       "Sune hain bharat band hone wala hai"........ This is the advertisement, nowadays making rounds on TV, about IPL. Initially I thought IPL walaas have hired some people to block the trains when a colleague whom i ve always seen crying and i call him the 'tragedy king', came crying as ahmedabad rajdhani was cancelled and he could not go home to celebrate Holi with his family... incidentally this colleague is a gujjar and had heartily support to gujjar agitations for the same reason 'reservation in jobs'.  Gujjars went and here come Jats. whats this!  Democracy! is it the same democracy for which people in Libya, Egypt, Bahrain, Yemen etc. are bearing the wrath of pro-dictator forces. Is their struggle for democracy is about making the life of common man paralysed in future! Are they fighting for democracy or the mobocracy! I remember Mahatma Gandhi's words about democracy. He said 'doing the evil to 'less' for the benefit of 'more' is never understood to me, instead a thing should be done for the benefit of more and more people with out doing evil to any one!' But who cares about Mahatma today!
          Reservation was introduced to lift those who were considered low in the society, the reason of reservation in job was more social than economical, but what has it become today! It was only today, a friend of mine, who hails from western UP told me about a sad incident. The modesty of a girl of a backward caste and her sister-in-law was outraged on the pretax of playing holi. A case has been registered with the police but nothing has come up yet. Interestingly gundas involved in the heinous crime are from the same caste which had been recently struggling,  agitating and blocking train and road routs for inclusion in to backwards! Yes humiliating the women is certainly more than a backward act and such incidents do happen especially with the women of oppressed classes, and often in the western Utter Pradesh. So many laws have been enacted but they have never helped the poor and the oppressed. But who commit these heinous acts are mostly those who are strong in number, economy and votes. They are not only big vote banks but they also influence votes of oppressed classes, who are forced to sing in their tunes as they either work in the fields of these influential classes but are also terrorised by them time and again. The women of these weak people are raped and harassed, their modesty outraged,  and thereafter they are stopped from getting legitimate redressal. Infact the benefit of the facilities introduced for the weak has never reached to them and the same is being alarmingly snatched by the vote banks.
        Nowadays democracy in India means not paying electricity bills and thwarting any attempt to recover them. It means blocking roads and train tracks for their malafied demands. It means woo more and more votes of a class by any means. It means pressurising governments in the form of mobs and pressure groups. It means yielding to the unfair demands of vote banks. It means mocking at the provisions made for the less privileged. Strange it is, if the people of Libiya are losing their life for the same democracy!
        Hope a proud Samaaj like Jats  which has always given too much to society in the form of food, soldiers and sportsmen doesn't run behind the mirage of reservation. And the country sings in their honour.........
"Jai bhagwan Jat balwaan"
      

Thursday, 17 March 2011

महान नागरिक महान देश

        कहीं पढ़ा था "मानव संस्कृति का अंत ये होगा की एक दिन ये सभ्यता से घुट मरेगी!"  
           पहले  भूकंप  और फिर  सुनामी, प्रकृति ने जापान की तो जैसे बखिया उधेड़ कर रख दी! दस हज़ार तो आधिकारिक रूप से मर गए और लाखों लापता! और उस के बाद कोढ़ में खाज की तरह नयूक्लेअर रिसाव! जापान दुनिया का एक अकेला ऐसा देश है जिस ने नयूक्लेअर ताकत की विभीषिका को झेला है! और हैरत की बात ये है कि दुनिया जापान के मामले में कोई ख़ास हमदर्दी नहीं दिखा रही! शायद इस लिए कि जापान दूसरे देशों की तरह बेचारा देश नहीं है!सब को लगता है कि जापानियों की संघर्ष करने की जबरदस्त आदत थोड़े ही समय में उसे फिर से ला खड़ा करेगी जैसा कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद हुआ!बर्बाद होने के बावजूद  फिर  से कुछ ही सालों में अपने आप को सब से बड़ी तकनीकि  महाशक्ति  और  अमेरिका के बाद दूसरे नंबर की इकोनॉमी  के रूप में ला खड़ा किया! जरा गौर से देखिये की कितना बड़ा हादसा हो गया है और जापान में कोई हाय तौबा नहीं है! जरा सोचिये हमारे यहाँ या फिर पाकिस्तान या बांग्लादेश होने वाले हादसों के बारे में!कैसी अफरातफरी रहती है! मुझे  याद है भुज का भूकंप, दुर्भाग्य से या संयोग से मैं वहीँ था  कितने लोगो  की आवाज दो दिन तक मलबे से आती रही और फिर खामोश हो गयी, उन्हें बचाया न  सका !और फिर देश विदेश से आयी राहत सामग्री! पर बांटने का कोई सही तरीका नहीं काफी दिन तक सब सड़ता रहा और फिर बांटने का का  काम  आया  उन्हीं  सरकारी चोरों के हाथ में! कुदरत की मार से जागी  मानवता फिर से सो गयी!राहत ऐसे चल रही थी जैसे पानी बहता है पहले अधिकारियों  के घर भरे और फिर माल बह के चला कर्मचारियों के घरों की तरफ और फिर लूट खसोट! राहत  सामग्री  के  ट्रक के ट्रक  हज़म    कर लिए गए!  लूट-खसोट तो  उन  चोरों  ने  भी की  जो हर आपदा में राहत से भी पहले पहुँच जाते हैं और फिर शवों  पर से गहने उतारने और टूटे घरों से चोरी  करने  जैसे  भी वाकिये  हुए!  ये तो शुक्र था की घटना गुजरात में हुयी थी जो बाकी जगह से सुरक्षित है यही अगर दिल्ली से पूर्व दिशा  राज्यों  में हुआ होता तो हाल न जाने क्या होते हालाँकि विदेशी राहतकर्मियों और कुछ NGO ने अच्छा  काम किया पर  सरकारी अमला तो वही करता रहा जो कि उस से उम्मीद थी!     
           जापान में जैसे  सब बर्बाद हो गया है पूरे देश पर रेडीएशन का खतरा है पर जापान लड़ रहा है जापानी लड़ रहे हैं! कोई अराजकता नहीं, चोरी नहीं, दुकानों में लूट मार नहीं और पूरा विश्व हैरत से देख रहा है! सच है किसी भी देश को उस के नागरिक ही महान बनाते हैं! हे महान देश जापान तुझे सलाम!!!!!

Wednesday, 26 January 2011

Jinnah's ghost & BJP's self goal

       ‘We shall have India divided or we shall have India destroyed.’ In August 1946 Mohammad Ali Jinnah declared in front of his followers in Muslim League.
       My reading of Freedom at Midnight coincides with BJP’s drama of unfurling tricolour at Lal Chowk Srinagar. Last week during regular evening stroll, my friend talked about the loss caused to India and Pakistan due to partition. He viewed that both the countries have spent too much on arms and the same could be utilised in the development of both of them. But I am of the view that he had seen a small loss, very small. There are bigger losses and biggest of them is the shifting of focus. The politicians successfully shift the focus of people from the real issues in both the countries. Think wats more important! Nuke bomb, fighter aircraft, rearing terrorism and ruling over beautiful valley of Kashmir or poverty, development, corruption and the peaceful life of the people of Kashmir. These shrewd politicians very cunningly shift the attention of the people from the real problems. They play with the people’s emotions and shift their focus from the real problems. What more, an ill humoured political party named BJP kicks the ball inside its own goalpost from the penalty circle of the opponent. Last time it did with ‘India shine’ and again with Tiranga Yatra! It was going very well with inflation and corruption issues then y this foolishness of Lal Chowk.
       Just think about the security personnel deployed in the valley and then sub zero temperature and then the misadventure of BJP. Was this yatra really required! After 4 months of closes, clashes and civilians' death the things were becoming normal. BJP should understand Jammu & Kashmir is not an ordinary state. Situation there is fragile. It has to be dealt with caution. It’s not that people in Kashmir do not like to unfurl the tricolour like others but situation there is not like rest of the country. In fact they are not living the life like ordinary citizen of this country. After all why shud ABVP or BJP should go there and unfurl the national flag? Should not they go there and share the grief of those mothers who have lost their sons in police firing or to see what kind of life common man is living there! Using force to maintain law and order is one thing but feeling the pain of those who suffered due to use of that force is another. Kashmir is not a colony of India rather it’s a part of her and its citizens enjoy same rights (and in certain cases more) as other Indians. The politicians should not forget things, like this, snatch even the basic rights from civilians.
       Thank u Jinnah sahib, u divided India and destroyed it!

Tuesday, 25 January 2011

Professor M.C. Joshi

       The Joshi I am talking about is not Bheemsen Joshi though the news of his departure comes to me the same day when the latter departed. I first time met him when I was searching a teacher from whom l could take psychology lessons. After a lot of search someone gave me his number. I called him and requested to teach me. Initially reluctant but then he invited me to his house. As soon as I entered, I was greeted by a 75 yrs old frail  gentleman and 2-3 street dogs. The dogs seemed very happy to receive me, wagging their tails and making circles around me. Professor Joshi chided and shooed them away. He escorted me to his study-cum-living room. The scene inside was bizarre, 8-10 chairs and moodhas (a type of chair typical to arid zones of north India) all occupied by street dogs - black, brown, spotted and white, diverse like true India. Couple of them raised their heads to look at me and one or two opened one eye to see me, giving a half hearted welcome to an undesired guest, but others did not care and kept sleeping. I was yet bewildered when professor Joshi told me to pull one of the chairs out, kept under the study table, to protect them from the encroachment of the four legged inmates. Prof Joshi sat on the couch and I joined the dogs, facing the professor, with my chair. “These are my companions now; it might be a sort of unnatural behaviour on my part.” Prof Joshi said.
       His wife had died 9 years before and his children, like all so called successful children of their parents, were settled in the cities like Bangalore and Ahmedabad. He lived alone with those street dogs. A maid servant used to come daily to do household cores and prepare food for Joshi saheb and the dogs. The dogs had 24 hrs access to his living room and street. If any of them knocked the door or the main gate, Prof Joshi would get up to facilitate his departure or arrival.
     Prof. Joshi was retired Head of the Psychology Department, Jai Narayan Vyas University Jodhpur. He used to call me Chauhan Saheb with great affection and refused to accept any money for the classes he gave me. After leaving Jodhpur, though I called him several times but could see him only once. He told me that the dogs were harassing the neighbours and he had talked to some NGO which took care of stray dogs and he would be giving some money for their expenditure. Strange I thought, the animals have started to harass the human, the most dangerous animal. I don’t know how he felt after the departure of his companions. I visited his home on my second trip to Jodhpur to discover that he had left to stay with his daughter at Ahmedabad. The communication between us broke since then. Yesterday when I visited his house on my present trip to Jodhpur I had a sort of fear in mind. The house was locked. Dry leaves and dust had occupied the entire premises. I knocked at the neighbour’s door and enquired about him. ‘Chale gaye’ the reply came, the feared had happened. My throat choked. But the heart was not willing to accept. I again asked if he had gone to his daughter’s house. ‘He is no more’ the neighbour said. He left for the heavenly abode some 5-6 months before. I wish I could see him for the last time. May his soul rest in peace!

Saturday, 1 January 2011

नया साल मुबारक

            सभी पाठकों को नव वर्ष की शुभ कामनाएं! लीजिये नया साल 2011 भी आ ही गया! एक और दिन हमें ईश्वर ने दिया कि हम अपने उन resolutions को  फिर से लें जिन्हें हम हर नए साल पर लेते हैं और उन पर कुछ ही दिन चल पाते हैं! चलिए हर पहचाने चेहरे को बनावटी मुस्कान के साथ हाथ मिला कर नए साल की बधाई दें ! 31 दिसंबर की आधी रात को पटाखे चलाने वालों के उत्साह को 'सुन'  कर लग रहा था कि  शायद उन्हें इस बात का शक था कि 2011  आयेगा भी या नहीं! मेरे चाहने वालों ने मुझे रात ग्यारह बजे से ढाई बजे तक जगा-जगा कर नए साल की बधाई दी इस बात से बेखबर कि मुझे सुबह चार बजे उठना है! मैं मेरे प्रति उन के इस प्यार का आभारी हूँ! और इस से पहले 31 दिसंबर की शाम मेरी एक दोस्त मुझ से नाराज हो गयी! असल में उस के इस सवाल का जवाब कि मैं 31st की रात कैसे मना रहा हूँ मैंने उस की उम्मीद के विपरीत जवाब दिया, कि मेरे लिए हर दिन हर पल celebration का है और मैं उस का लुत्फ़ उठता हूँ, वैसे इस नए साल में कुछ नया नहीं है इस की बजाय मैं होली दिवाली और नवरात्रों में ज्यादा पुलकित होता हूँ क्यों कि ये त्यौहार मुझे मेरे बाप दादाओं ने विरासत में दिए हैं और आने वाली पीढ़ियों को सौंपने तक मैं उन्हें 31 वीं दिसंबर से ज्यादा सहेज कर रखना पसंद करूँगा! उसे मेरा जवाब बड़ा ही नीरस लगा पर वाकई ये रस मैं अपने पारंपरिक त्योहारों के लिए बचा कर रखना चाहता हूँ! बहरहाल उस की भावनाएं आहत करने के लिए क्षमा प्रार्थी हूँ आशा है वो नारी के क्षमाशीलता के गुण को बरकरार रखेगी! 
           मैं जानता हूँ कि कुछ लोग मेरी इस बात से इत्तफाक नहीं रखते! पर मैं भी कई 31 दिसंबरों को बिना पिए ही अपने नशे में धुत्त दोस्तों के साथ आग के चारों तरफ उछल कूद करता आया हूँ और आज भी मुझे इस बात से परहेज नहीं है! पर मेरा मानना  है कि हम उन चीजों को भी संजो कर रखें जिन्हें हम भूलते जा रहे हैं वरना हम हिन्दुस्तानियों की आदत है कि जब योग पश्चिम के देशों में जा कर योगा  बन कर आता है तब हम उस की अहमियत पहचानते हैं! मैं कोई resolution लेने के लिए नए साल का इंतज़ार नहीं करता और वैसे भी मुझे शराब, तम्बाखू, धूम्रपान, सुपारी, गुटखा, चाय या ऐसे ही किसी व्यसन की आदत नहीं रही और इन के अलावा  जो भी बुरी आदतें मुझ में हैं वे मुझे इतनी प्रिय हैं की उन्हें छोड़ने का resolution मैं नहीं लेने चाहता!