poems

Wednesday, 30 March 2011

कल रहूँ न रहूँ सोच लो ना

कल रहूँ न रहूँ सोच लो ना...
          बड़ा ही खूब-सूरत ये गीत बाघ बचाओ अभियान के लिए लॉन्च किया गया है! आज़ादी के समय भारत की जनसँख्या करीब 35 करोड़ थी और आज से एक सदी पहले बाघ एक लाख थे! आज देश में इन्सान हो गए एक अरब पंद्रह करोड़ के आस पास और बाघ रह गए 1706, और हैरानी की बात ये है कि पांच साल पहले बाघों की संख्या घट कर 1411 रह गयी थी! राहत की बात है की इस में कुछ इजाफा हुआ है फिर भी स्थिति चिंताजनक तो है ही!  कुछ लोग बाघों को बचाने में लगे हैं और कुछ बेचने में ! बचाने वालों के प्रयास को बल प्रदान करने के लिए है ये बड़ा अच्छा गीत पर अफ़सोस की बात है कि ये गाना भी बहुत कम लोगों ने सुना है उसी तरह जिस तरह बहुत कम को इस   बात से मतलब है की भारत में बहुत थोड़े से बाघ बचे हैं! और बेचने वालों की तो क्या कहिये! एक बार अरुणाचल प्रदेश में मेरा एक व्यक्ति से मिलना हुआ! मुझे उस से कुछ काम था! मैंने उस के पास किसी अजनबी को देखा! मुझे कुछ शक सा हुआ! उस के जाने के बाद मैंने बात-बात में उस से पूछा तो पता लगा कि श्री मान जी को भालू की खाल चाहिए! यानि वही बेजुबान जानवरों का क़त्ल और उन के शरीर के अंगों का व्यापार!  इस व्यक्ति को इस बात से कोई परहेज नहीं था बल्कि उस ने शरीर पर भालू के हमले से हुए निशानों को दिखाना शुरू किया! जैसे भालू ने उस के गाँव में आ कर उस के घर में घुस कर उसे मारा हो! मैंने उसे काफी समझाया कि किस तरह हर जीव का प्राकृतिक संतुलन के लिए महत्व है! पता नहीं उसे कितना समझ आया और उस ने कितने जानवरों की जान ली या फिर उन्हें छोड़ा मैं उस से दोबारा कभी नहीं मिला!
            वाकई इन्सान धीरे धीरे सब को खा गया! कभी कभी तो मुझे लगता है की पुनर्जन्म के बारे में कही जाने वाली बातें सच होती हैं! अब आप ही देखिये जंगली जानवरों के बारे में! पहले कितने जंगली जानवर थे और मनुष्य काफी कम थे! और अब इंसान ही इंसान और जानवर नदारद! लगता है कि सारे जानवर इंसानों के रूप में पैदा हो गए! तभी तो इंसानों में ही शेर, भेडिये, कुत्ते, बिल्लियाँ, सांप (आस्तीन के), बिच्छू आदि नज़र आते हैं इंसान तो कोई-कोई ही मिलता है!

Saturday, 26 March 2011

JAI BHAGWAAN JAAT BALWAAN

       "Sune hain bharat band hone wala hai"........ This is the advertisement, nowadays making rounds on TV, about IPL. Initially I thought IPL walaas have hired some people to block the trains when a colleague whom i ve always seen crying and i call him the 'tragedy king', came crying as ahmedabad rajdhani was cancelled and he could not go home to celebrate Holi with his family... incidentally this colleague is a gujjar and had heartily support to gujjar agitations for the same reason 'reservation in jobs'.  Gujjars went and here come Jats. whats this!  Democracy! is it the same democracy for which people in Libya, Egypt, Bahrain, Yemen etc. are bearing the wrath of pro-dictator forces. Is their struggle for democracy is about making the life of common man paralysed in future! Are they fighting for democracy or the mobocracy! I remember Mahatma Gandhi's words about democracy. He said 'doing the evil to 'less' for the benefit of 'more' is never understood to me, instead a thing should be done for the benefit of more and more people with out doing evil to any one!' But who cares about Mahatma today!
          Reservation was introduced to lift those who were considered low in the society, the reason of reservation in job was more social than economical, but what has it become today! It was only today, a friend of mine, who hails from western UP told me about a sad incident. The modesty of a girl of a backward caste and her sister-in-law was outraged on the pretax of playing holi. A case has been registered with the police but nothing has come up yet. Interestingly gundas involved in the heinous crime are from the same caste which had been recently struggling,  agitating and blocking train and road routs for inclusion in to backwards! Yes humiliating the women is certainly more than a backward act and such incidents do happen especially with the women of oppressed classes, and often in the western Utter Pradesh. So many laws have been enacted but they have never helped the poor and the oppressed. But who commit these heinous acts are mostly those who are strong in number, economy and votes. They are not only big vote banks but they also influence votes of oppressed classes, who are forced to sing in their tunes as they either work in the fields of these influential classes but are also terrorised by them time and again. The women of these weak people are raped and harassed, their modesty outraged,  and thereafter they are stopped from getting legitimate redressal. Infact the benefit of the facilities introduced for the weak has never reached to them and the same is being alarmingly snatched by the vote banks.
        Nowadays democracy in India means not paying electricity bills and thwarting any attempt to recover them. It means blocking roads and train tracks for their malafied demands. It means woo more and more votes of a class by any means. It means pressurising governments in the form of mobs and pressure groups. It means yielding to the unfair demands of vote banks. It means mocking at the provisions made for the less privileged. Strange it is, if the people of Libiya are losing their life for the same democracy!
        Hope a proud Samaaj like Jats  which has always given too much to society in the form of food, soldiers and sportsmen doesn't run behind the mirage of reservation. And the country sings in their honour.........
"Jai bhagwan Jat balwaan"
      

Thursday, 17 March 2011

महान नागरिक महान देश

        कहीं पढ़ा था "मानव संस्कृति का अंत ये होगा की एक दिन ये सभ्यता से घुट मरेगी!"  
           पहले  भूकंप  और फिर  सुनामी, प्रकृति ने जापान की तो जैसे बखिया उधेड़ कर रख दी! दस हज़ार तो आधिकारिक रूप से मर गए और लाखों लापता! और उस के बाद कोढ़ में खाज की तरह नयूक्लेअर रिसाव! जापान दुनिया का एक अकेला ऐसा देश है जिस ने नयूक्लेअर ताकत की विभीषिका को झेला है! और हैरत की बात ये है कि दुनिया जापान के मामले में कोई ख़ास हमदर्दी नहीं दिखा रही! शायद इस लिए कि जापान दूसरे देशों की तरह बेचारा देश नहीं है!सब को लगता है कि जापानियों की संघर्ष करने की जबरदस्त आदत थोड़े ही समय में उसे फिर से ला खड़ा करेगी जैसा कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद हुआ!बर्बाद होने के बावजूद  फिर  से कुछ ही सालों में अपने आप को सब से बड़ी तकनीकि  महाशक्ति  और  अमेरिका के बाद दूसरे नंबर की इकोनॉमी  के रूप में ला खड़ा किया! जरा गौर से देखिये की कितना बड़ा हादसा हो गया है और जापान में कोई हाय तौबा नहीं है! जरा सोचिये हमारे यहाँ या फिर पाकिस्तान या बांग्लादेश होने वाले हादसों के बारे में!कैसी अफरातफरी रहती है! मुझे  याद है भुज का भूकंप, दुर्भाग्य से या संयोग से मैं वहीँ था  कितने लोगो  की आवाज दो दिन तक मलबे से आती रही और फिर खामोश हो गयी, उन्हें बचाया न  सका !और फिर देश विदेश से आयी राहत सामग्री! पर बांटने का कोई सही तरीका नहीं काफी दिन तक सब सड़ता रहा और फिर बांटने का का  काम  आया  उन्हीं  सरकारी चोरों के हाथ में! कुदरत की मार से जागी  मानवता फिर से सो गयी!राहत ऐसे चल रही थी जैसे पानी बहता है पहले अधिकारियों  के घर भरे और फिर माल बह के चला कर्मचारियों के घरों की तरफ और फिर लूट खसोट! राहत  सामग्री  के  ट्रक के ट्रक  हज़म    कर लिए गए!  लूट-खसोट तो  उन  चोरों  ने  भी की  जो हर आपदा में राहत से भी पहले पहुँच जाते हैं और फिर शवों  पर से गहने उतारने और टूटे घरों से चोरी  करने  जैसे  भी वाकिये  हुए!  ये तो शुक्र था की घटना गुजरात में हुयी थी जो बाकी जगह से सुरक्षित है यही अगर दिल्ली से पूर्व दिशा  राज्यों  में हुआ होता तो हाल न जाने क्या होते हालाँकि विदेशी राहतकर्मियों और कुछ NGO ने अच्छा  काम किया पर  सरकारी अमला तो वही करता रहा जो कि उस से उम्मीद थी!     
           जापान में जैसे  सब बर्बाद हो गया है पूरे देश पर रेडीएशन का खतरा है पर जापान लड़ रहा है जापानी लड़ रहे हैं! कोई अराजकता नहीं, चोरी नहीं, दुकानों में लूट मार नहीं और पूरा विश्व हैरत से देख रहा है! सच है किसी भी देश को उस के नागरिक ही महान बनाते हैं! हे महान देश जापान तुझे सलाम!!!!!