poems

Wednesday, 18 August 2010

भोर नहीं क्यों हुआ आज

                     भोर नहीं क्यों हुआ आज, भानु नहीं क्या उठा आज !

नहीं चमकी क्यों रेशमी किरणें, हरे-हरे पत्तो से छन कर !
नहीं निकले पंक्ति बद्ध पक्षी, मेरी छत के ऊपर से !
नहीं चली है पवन भी ठंडी, मेरे तन को छू कर के !
नहीं चमकी क्यों ओस की बूँदें इन्द्रधनुषी रंगों से आज !
                    भोर नहीं क्यों हुआ आज, भानु नहीं क्या उठा आज !

मीठे बोल कानों से हो कर साँसों में क्यों नहीं घुले !
जागो उठो मुझे कहने को सुन्दर होठ भी नहीं हिले !
भूल गएँ हैं शायद ये भी, नए फूल जो नहीं खिले !
वहाँ झाड़ियों के झुरमुट में मोर नहीं क्यूँ ठुमका आज !
                   भोर नहीं क्यों हुआ आज, भानु नहीं क्या उठा आज !

कोयल न कूकी, मुर्गा न बोला, चिड़िया भी चहचाई नहीं !
टन-टन करती धवल गायें, नहीं गयी जंगल की ओर !
सूनी-सूनी लगती बस्ती, नहीं मचा पनघट पर शोर !
इकलौती बुलबुल बस बोली भोर नहीं क्यूँ हुआ आज !
                  भोर नहीं क्यों हुआ आज, भानु नहीं क्या उठा आज !

No comments:

Post a Comment

your comment please