poems

Friday, 3 September 2010

अनमोल वचन

      Some times some things catch our attention, this happened to me recently while orkuting. I was reading some jokes in a community and I found this interesting collection, the post was created by one Mr Mittal. I tried to thank him for the post but he had set privacy for his scrap book so I do it here, nice collection Mr Mittal.

मित्र से उधार लेने के पहले सोचिये कि आपको किसकी जरूरत ज्यादा है - मित्र की या धन की ?
मृत्यु आनुवांशिक बीमारी है।
तन्दुरुस्ती वह चीज है जिससे आपको यह मालूम होता है कि साल का यही बेहतरीन वक्त है।
कुछ फिल्मी सुन्दरियां मन्दिर में भी धूप का चश्मा पहनकर जाती हैं; उन्हें डर लगा रहता है कि कहीं भगवान उन्हें पहचान कर ऑटोग्राफ न मांग बैठें।
गरीबी अमीरों लिये एक पहेली है; समझ में नहीं आता कि लोगों को खाना चाहिये तो वे घण्टी क्यों नहीं बजा देते।
आर्टस्कूल वह जगह है जहां लड़कियां हाईस्कूल और शादी के बीच का वक्त गुजारती हैं।
अनुभव हमारे ज्ञान को बढ़ा देता है लेकिन हमारी बेवकूफियों को कम नहीं करता।
खुदा बेवकूफों को महफूज रखे, उन्हें खत्म न हो जाने दे; क्योंकि अगर वो न रहे तो समझदारों की रोजी मुश्किल हो जायेगी।
अपनी आमदनी के अन्दर खर्च करो चाहे इसके लिये तुम्हें कर्ज ही क्यों न लेना पड़े।
नाश्ते से पहले कुछ काम न करो; अगर नाश्ते से पहले कुछ करना ही पड़े, तो पहले नाश्ता करो।
गरीबों को याद रखो, इसमें कुछ खर्चा नहीं होता।
कई बीवियां रखने में एक फायदा है; वे अपने पति से लड़ने की बजाय आपस में ही लड़ती रहती हैं।
 खूबसूरत औरत आंखों के लिये स्वर्ग है, आत्मा के लिये नरक है, और जेब के लिये दिवाला है।
आदमी की आधी जिंदगी उसके माता-पिता बिगाड़ देते हैं, बाकी आधी उसके बच्चे।
बाबा आदम के जमाने से ही बेवकूफ बहुमत में रहते आये हैं।
हर औरत को शादी करनी चाहिये- पर मर्द को हरगिज नहीं।
दुनिया में तीन चीजें हैं जिन्हें औरतें नहीं समझतीं - आजादी, बराबरी और भाईचारा।
मानवजाति का अन्त यह होगा कि आखिर एक रोज वह सभ्यता से घुट मरेगी।
अगर बुरे लोग न होते, तो अच्छे वकील न मिलते।
कुछ लोगों को खुश करने का एक ही तरीका है - आप फिसल कर गिर पड़ें।
दुनिया में शायद ही कोई ऐसी सक्षम लड़की हो जो अपने को घर का काम करने में समर्थ समझती हो।
सच्चा प्रेम भूत की तरह है - चर्चा उसकी सब करते हैं, देखा किसी ने नहीं।
अगर ईश्वर न भी हो तो उसका आविष्कार कर लेना जरूरी है।
कायर के एक लिये एक साहसिक कार्य खुला हुआ है और वह है - शादी।
किसी ऐसे काम को कभी कल पर नहीं टालना चाहिये, जिसे आप परसों कर सकें।
दुनिया में दो ही ट्रेजडी हैं : एक आप इच्छित वस्तु को पा न सकें; दूसरी उसे पा जायें।
पत्ते अच्छे हों तो आदमी ईमानदारी से खेलना पसंद करता है।

1 comment:

  1. his each and every line have lots of things to say.
    shall i invite you to write on "aazaadi, barbaadi aur bhaichara"?

    ReplyDelete

your comment please