poems

Thursday, 7 October 2010

वादा तेरा वादा

लालू ने छात्रों से चुनावी वादा किया है कि यदि उन कि पार्टी सत्ता में आती है तो उन्हें मोटर साइकिलें दी जाएँगी! पर लालू जी ये तो बताइए कि पेट्रोल कौन देगा उन्हें! या फिर ये अगले चुनाव का वादा रहेगा! इस देश में सब कुछ हो गया वो भी जिस का डर था कि नहीं हो पायेगा जैसे कि कोमन वेल्थ खेल और वो भी जिसे नहीं होना चाहिए था जैसे कि जाति आधारित जनगणना! हुआ नहीं तो ये कि पशुओं को वोट देने का अधिकार न मिला ! वरना क्या मजाल कि कोई उन का चारा  ऐसे ही खा जाता! और यही लालू जी उन्हें मुफ्त चारा देने कि बात कर रहे होते! वैसे भी लालू जैसे नेताओं के लिए इन्सान और जानवरों में बस इतना फर्क है कि एक वोट डाल सकता है और दूसरे का वोट ही नहीं! एक का चारा वादा कर के खा जाओ और दूसरे का बिना वादा किये ही हज़म कर जाओ!

1 comment:

your comment please